बलरामपु : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की लगी चौपाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के अचानक पहुंचने पर हरगवां की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला से किया स्वागत।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं पर फीडबैक ले रहे है। मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहीयों लहंगू और जिरकू के आवास का अवलोकन किया।
There is no ads to display, Please add some


